ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 21 फरवरी को आयकर कार्यालय के सामने व्यापार विहार में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाह रवैय्या का विरोध किया ।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है केंद्र सरकार द्वारा डर और भय का वातावरण बनाया जा रहा है ,लोकतंत्र का मखौल उड़ाया जा रहा है ,आज विपक्ष को ईडी ,सीबीआई, आईटी के माध्यम से फंसाया जा रहा है ,आज भाजपा और आरएसएस के नेता अपनी बात पार्टी फोरम में भी नही बोल सकते ,वे नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विरोध करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है , केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार में डूब चुकी है ,हिंडनबर्ग की रिपोर्ट बताता है कि शेल कम्पनियो से किसको लाभ हो रहा है, पीएम केअर फण्ड में 20 हजार करोड़ का जमा होना ,उसका आफिस पीएमओ में है, पर वह निजी संस्था कैसे और क्यो है? आर टी आई और ऑडिट से पृथक रखा गया है? पांडेय ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का इलेक्ट्रोल बांड को असंवैधानिक घोषित करने के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार अपनी कमजोरी छिपाने के लिए कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बैंक एकाउंट को फ्रीज़ कर दी, भाजपा चाहती है कि कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया जाए और यह लोकसभा चुनाव एवं राहुल गांधीजी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को प्रभावित करने का बड़ा षड्यंत्र है।


ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्र सरकार कमिशन लेकर देश की संपत्ति अपने उद्योग पति मित्रो को बेच रही है, आज भाजपा की संपत्ति 9 हजार करोड़ से ज्यादा है जबकि 136 वर्ष पुरानी कांग्रेस पार्टी की संपत्ति मात्र 8 सौ करोड़ है ,दस वर्षों में भाजपा की संपत्ति इतनी तेजी से कैसे बढ रही है ऐसा कौन चिराग भाजपा के पास है ?,इसके पीछे इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से उद्योपतियों पर दबाव बनाकर चन्दा लेना है,
विजय केशरवानी ने कहा आज देश का किसान ठगा सा महसूस कर रहा है, कांग्रेस ने ” जय किसान जय जवान ” का नारा दिया पर भाजपा किसानों को दिल्ली आने से रोक रही है ,उनके मार्ग पर कील, बेरिकेट्स, और दीवार खड़ा कर रही है उनके ऊपर गोली चलाई जा रही है ,आज किसान अपने खून से लथपथ होकर गरीब जनता को अन्न देने के लिए लड़ रहा है ,जिनके डीएनए में अंग्रेज परस्त होना है वो अन्नदाताओं को खालिस्तान बोला जा रहा, जबकि पंजाब ने हमेशा देश के लिए लड़ा है चाहे वह बॉर्डर में हो या किसानों के रूप में अन्नदाता के रूप में।
अर्जुन तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार भी दिल्ली से संचालित हो रही है ,विष्णुदेव साय केवल नामधारी मुख्यमंत्री है ,एक आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते हसदेव जंगल नही उजड़ता, आदिवासी पर्व के लिए भूपेश सरकार ने प्रतिमाह 10 हजार दें रही थी ,उसे बंद नही किया जाता ,आज आदिवासी मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा आदिवासियों को उजाड़ने का काम कर रही है ,आने वाला समय आदिवासी भाइयों के लिए अग्नि परीक्षा का समय होगा ,उनके जल,जंगल और जमीन को उद्योग की भट्ठी में यह सरकार झोंक देगी और आदिवासी भाई मजदूरी करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं लोक तंत्र की रक्षा के लिए धरना को समर्थन देने आया हु ,प्रत्येक नागरिक को ऐसे धरना प्रदर्शन में शामिल होने की जरूरत है, मजबूत और सक्षम विपक्ष होगा तब लोकतंत्र बचेगा ,नही तो राजतन्त्र का शासन होगा और जनता पिसेगी , उन्होंने कहा कि 2000 वर्षो के इतिहास में केवल तीन समय मे भारत अखण्ड स्वरूप में था चंद्रगुप्त मौर्य,अशोक और औरंगजेब के समय , उसके बाद देश को अखण्ड भारत बनाया कांग्रेस पार्टी ने ,पर वर्तमान केंद्र की सरकार जिस रास्ते मे चल रही है इस अखण्डता को अक्षुण्य रखना यक्ष प्रश्न होगा? कांग्रेस पार्टी का बैंक एकाउंट को फ्रीज़ करना असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है क्योंकि आयकर अधिनियम के तहत किसी भी कम्पनी की आर्थिक गतिविधि को बाधित कर कम्पनी बन्द नही किया जा सकता ,कम्पनियो को इतनी सहूलियत दी जाती है कि कम्पनी अपना संचालन कर सके पर कांग्रेस पार्टी के लिए आयकर विभाग ने अपने ही नियमो का उल्लंघन कर रहा है यह एक सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है जो गलत है ,
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता ऋषि पांडेय,आभार राजेन्द्र साहू ने किया ,


कार्यक्रम को प्रवक्ता अभय नारायण राय,राजेश पांडेय,राजेन्द्र शुक्ला,प्रमोद नायक,नरेंद्र बोलर, अनिल शुक्ला, सीमा घृटेश, शांति उपाध्याय,जगदीश कौशिक,शेखनिजमुद्दीन,ने भी सम्बोधित किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *