दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटर लोकिंग के कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
बिलासपुर– 22 दिसम्बर’ 2023
दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट – बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन जोड़ने हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा नॉन इंटरलॉकिंग से पहले के कार्य को करने के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक की आवश्यकता के कारण इस रूट की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार है:
(1)
A. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647) दिनांक 03.01.2022 को रद्द रहेगी ।
B. कोचुवेली से प्रारंभ होने वाली कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648) दिनांक 01.01.2024 को रद्द रहेगी ।
(2)
A. बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619) दिनांक 02.01.024 तथा 09.01. 2024 को रद्द रहेगी ।
B. तिरुनेलवेली से प्रारंभ होने वाली तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620) दिनांक 31. 12. 2023 तथा दिनांक 07.01.2024 को रद्द रहेगी ।
(3)
A. यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251) दिनांक 09.01.2024 तथा दिनांक 14.01. 2024 को रद्द रहेगी ।
B. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) दिनांक 11.01.2024 तथा दिनांक 14.01. 2024 को रद्द रहेगी ।


(4)
A. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) दिनांक 30.12. 2023, दिनांक 06.01.2024 तथा दिनांक 13.01.2024 को रद्द रहेगी ।
B. रक्सौल से प्रारंभ होने वाली रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) दिनांक 02.01.2024, दिनांक 09.01.2024, दिनांक 16.01.2024 को रद्द रहेगी ।
(5)
A. पटना से प्रारंभ होने वाली पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253) दिनांक 01.01.2024, दिनांक 03.01.2024, दिनांक 08.01.2024, दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी ।
B. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255) दिनांक 03.01.2024 तथा दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी ।


(6)
दिनांक 05.01.2024 तथा दिनांक 12.01.2024 को सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) रद्द रहेगी ।
इनके अतिरिक्त दिनांक 31.12.2023 तथा 07.01.2024 को बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर मद्रास एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12851) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – रायपुर – लखौली – विजीनगरम -दुववाड़ा- विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी तथा दिनांक 01.01.2024 तथा 08.01.2024 को मद्रास से प्रारम्भ होने वाली मद्रास बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12852) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा – -दुववाड़ा- विजीनगरम – लखौली – रायपुर- बिलासपुर मार्ग से चलेगी । ******* ***

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *