हर तरफ इस समय क्रिसमस की रौनक देखने को मिल रही है। हर कोई इस त्योहार की तैयारियों में बिजी है। लोग अक्सर क्रिसमस के साथ ही नए साल का जश्न भी शुरू कर देते हैं। हर साल इस त्योहार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है, क्रिसमस दो शब्दों “क्राइस्ट” और “मास”शब्द से मिलकर बना है. जिसका अर्थ है ईसा मसीह का पवित्र महीना। हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस मनाया जाता है। इस दिन को ईसाई धर्म के संस्थापक यीशु मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। क्रिसमस की तैयारी लोग एक महीने पहले से ही करने लग जाते हैं। इसके लिए वे अपने घर की सजावट भी करवाते हैं और कुछ लोग तो खुद ही अपना घर अपने हाथों से सजाते हैं।


ईसाई समाज का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस सोमवार को सभी गिरजाघर में धूमधाम से मनाया जा रहा है इससे पहले रविवार की रात ठीक 12:00 बजे प्रभु यीशु के जन्मदिवस को मनाने सभी गिरजाघर में तैयारी पूर्ण कर ली गई है क्रिसमस के पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए गिरजाघर को विशेष रूप से सजाया गया है विद्युत् रौशनी के बीच नए रंग रोगन के साथ चर्च में पहुंचने वाले लोगों के लिए बैठक व्यवस्था भी पूर्ण रखी गई है शहर के सभी गिरजाघर में सोमवार सुबह से ही मसीहीजन प्रभु यीशु का आशीर्वाद लेने गिरजाघर तक पहुंचेंगे और उनकी आराधना करेंगे इस दौरान सुबह से ही सभी गिरजाघर में विशेष आराधना का दौर दिनभर जारी रहेगा

क्रिसमस कार्यक्रम के अन्तर्गत मसीहियों में विविध प्रकार के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिसमें क्रिसमस ट्री भी एक अनोखा कार्यक्रम है। उसमें मसीही लोग अपने-अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं। उसमें बेल, स्टार, बाल, गिफ्ट बाक्स, टाफियां छोटे छोटे रंगीन बल्व आदि की सजावट करते हैं।क्रिसमस ट्री कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को आकर्षक दिये जाते हैं।

बच्चों को क्रिसमस ट्री कार्यक्रम का काफी बेसब्री से इंतजार होता है सेंटा की वेशभूषा में सेंटा बनकर’ है। सेंटा बच्चों को ईनाम वितरण किया जाता है, बच्चों को गिफ्ट बांटकर क्रिसमस को और भी रंगीन बनाया जाता है।चर्च ऑफ खाईष्ट सी. एम. डी. चौक निर्वाचित प्राचीन समिति में क्रिसमस ट्री कार्यक्रम आयोजित किया गया। पास्टर सुदेश पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम संचालित किया गया। लगभग 55 बच्चों को उपहार बॉटे गये । सभी बच्चों ने सुन्दर आकर्षक गिफ्ट पाकर बहुत खुश हुये ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *