बिलासपुर। बिलासपुर में मौजूद गुरु घासीदास केंद्र विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ अपनी बदहाल व्यवस्था के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहता है कभी यहां विद्यार्थियों को बढ़ी हुई फीस से परेशान होना पड़ता है। तो कभी खराब भोजन से कुछ इसी तरह की समस्या एक बार फिर सामने आई है जब गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मिनी माता कन्या छात्रावास से परेशान करने वाली तस्वीरें आई हैं। यहां परोसे जाने वाले भोजन में बिलबिलाते कीड़े निकल रहे है। छात्राओं का कहना है कि, इस तरह कि घटना अब हॉस्टल में आम बात हो गयी है। छात्राओं का कहना है कि, बार-बार शिकायत के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारी ना तो कोई कार्रवाई कर रहे हैं और ना ही सुधार के लिए कोई कदम उठा रहे हैं।

गंदे पानी व मेस में गुणवत्ता युक्त खाना नहीं मिलने समेत अन्य समस्याओं को लेकर लगातार छात्राओं का यहां यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती रही हैं। छात्राओं का कहना है कि, ऐसा खाना तो जानवर को भी नहीं दिया जाता जो हमें खाने के लिए दिया जा रहा है। पहले भी छात्राओं के द्वारा इन समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया गया है लेकिन न जाने क्यों प्रबंधन इन सबको नजरअंदाज कर विद्यार्थियों की समस्या के समाधान को लेकर कोई कोशिश नहीं करता है यही वजह है कि लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

पिछले दफे जब विरोध बढ़ा था तब कुलपति ने छात्राओं की प्रतिनिधि से बात कर 2 दिन के भीतर व्यवस्था को सुधारने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी भी हॉस्टल में हालात जस के तस हैं। छात्रावास में गंदे पानी और मेस में खाने की गुणवत्ता को लेकर छात्राएं कई बार वार्डन से शिकायत कर चुकी हैं। इस संबंध में जनप्रतिनिधि के साथ क्षेत्र विधायक को भी अवगत कराया गया है क्योंकि मौजूदा बेलतरा से विधायक पूर्व में गुरु घासीदास केंद्र विश्वविद्यालय के छात्र भी रह चुके हैं ऐसे में वे इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन को व्यवस्था को बेहतर करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं विद्यार्थियों की हर समस्या के साथ हमेशा खड़ा रहने की बात भी वह कह रहे हैं।
