
आज के समय सोशल मीडिया के साथ युवक युवती मौज मस्ती की सारी हदें पार कर देते है।खासतौर पर स्कूल कॉलेज के समय युवाओं को एकांत में भी देखा जा सकता हे।
साथ मे मैनपाठ घूमने गये युवक युवतियां, वापस आने के बाद युवाओं पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
पत्थलगांव:-आजकल आये दिन कुछ युवक युवतियों को स्कूल एवम कॉलेज के समय पर स्कूली ड्रेस या सिविल ड्रेस में एकांत स्थान पर कहीं ना कहीं बात करते घूमते फिरते आसानी से देखा जा सकता है। वही स्कूल कॉलेजों के युवक युवतियां दोनों आपस में मिलने एवम प्यार मोहब्बत के चक्कर में शादी कर एक दूसरे का साथ भाग जाना यह सब आम हो चला है।
ऐसे ही एक घटना कल सामने आई है जहां कुछ युवक युवतियां घूमने मैनपाट गए और रास्ते मे उनके साथ दुष्कर्म हो गया। युवतियों का आरोप है कि उन्हें नशीला पेय देने के कारण वे मदहोश हो गये जिसकी वजह से उनके साथ यह कांड हुवा। उसके पश्चात वापसी में 2 युवती को बस स्टैंड में उतार दिया गया और 1 युवक युवती को लेकर एक लॉज में रुका, बस स्टैंड में उतरी युवतियों ने अपने परिजनों को फोन पर पूरा मामला बताया। उनके परिजनों के आने के बाद पत्थलगांव पुलिस की मदद से लॉज में रुके युवक युवती को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया फिर अन्य युवको को भी पकड़ कर थाने लाया गया। जहां उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गये युवकों में 02 बालिग एवं 02 नाबालिग हैं।