देवरीखुर्द। 
आज गणतंत्र दिवस पर वार्ड-42 चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द देशभक्ति के रंग में रंग गया। सुबह से देशभक्ति वाला माहौल देखने को मिला।
यह सब वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव के कारण संभव हो पाया। वार्ड में जगह-जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। सरकारी स्कूल से लेकर सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाजपा पार्षद लक्ष्मी यादव ने शिरकत की।

उत्साह और उमंग के बीच पार्षद लक्ष्मी यादव के द्वारा देवरीखुर्द वार्ड 42 के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय मिडिल स्कूल, शासकीय प्राथमिक स्कूल व आर.एन. पब्लिक स्कूल उत्कल समाज सुदर्शन समाज द्वारा आयोजित ध्वजा रोहण कार्यक्रम में देवरीखुर्द के विभिन्न स्थानों में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।।

– इस दौरान सभी स्कूलों के बच्चों ने रावत नाच व आदिवासी वेस भूसा में रंगारंग प्रस्तुति दी। कई बच्चे महापुरुष बनकर अपनी प्रस्तुति दी। जिसे सबने पसंद किया।
– बच्चों ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।
– भाजपा पार्षद लक्ष्मी यादव ने बच्चों को मिठाई के साथ-साथ चॉकलेट भी बांटे

– सामाजिक संगठनों से लक्ष्मी यादव ने कहा कि, उनके लिए हर वक्त साथ खड़े हैं। वार्ड के विकास के लिए लगातार मेहनत करेंगे।
– ध्वजारोहण करने के साथ-साथ वहां मौजूद छात्र-छात्राओं और लोगों को पार्षद लक्ष्मी यादव ने संविधान के बारे में बताया।
– आज के दिन गणतंत्र दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है, इसकी भी जानकारी दी गई।

– लक्ष्मी यादव ने कहा, 26 नवंबर 1949 में संविधान सभा ने संविधान को अपना लिया था लेकिन लागू 26 जनवरी को किया।

– इसकी वजह थी कि 26 जनवरी 1930 में आज ही के दिन भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया गया।

– 20 साल बाद उसी दिन संविधान लागू कर दिया गया।
– आज ही के दिन हमारा संविधान बनकर लागू हुआ था।
– इसलिए गणतंत्र दिवस मनाया जाता है साथ ही पार्षद लक्ष्मी यादव ने वार्ड के गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवरी खुर्द में वर्तमान में सभी गलियों में रोड नाली पानी जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप वार्ड के हर क्षेत्र बरखदान देवरीडीह सतबनिया मन्दिर ग्रामपंचायत भवन हनुमान मंदिर मंगल विहार तालाब वाली गली अहिरवार गली पंचू सिंह नेताम गली जितेंद्र पासवान गली लोधी किराना दुकान सोनू पान सेंटर सुदर्शन समाज गली रानू विश्वकर्मा गली आदि देवरी खुर्द के विभिन्न गलियों में रोड नाली के विकास कार्य कराए जा रहे हैं इसके साथ ही पार्षद लक्ष्मी यादव ने कहा कि जिस लक्ष्य को लेकर वे पार्षद बने हैं पूरी ईमानदारी मेहनत लगन के साथ वार्ड के विकास के लिए कार्य कराए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि बरखदान से वेयर हाउस गोदाम तक बहुत संघर्ष के बाद रोड अब जाकर बना है जिसके लिए पूर्व के सभी जनप्रतिनिधियों ने संघर्ष किये थे साथ ही देवरी खुर्द मुख्य मार्ग पुलिस चौकी से लेकर चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ती तक जल्द ही रोड निर्माण कार्य आरंभ होना बताया गया और देवरी खुर्द को पूरे वार्ड वासियों के सहयोग और आशिर्वाद से विकास के पथ पर ले जाते हुए विकसित वार्ड के रूप में अग्रसर करने की बात वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव के द्वारा कही गई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद लक्ष्मी यादव, मनिहार निषाद पंचशी नेताम भारती परते पंकज परते ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर संतोष प्रसाद शंकर थवाईत महेश शर्मा एसएन तिवारी बिज्जू राव, लोकेश सिंह, नरेंद्र श्रीवास, लखन यादव, सुनील सिंह अजय रजक श्रवण यादव रवि छुरा राजा वर्मा जय महंत कमोल गोंड़ सतीश मिश्रा शुभम यादव भुनेश्वर दरगाह सोनू अग्रवाल निक्की भट्ट संजय कुंडेल विशाल कुंडेल रूपलाल तांबे संतोष तालरेजा अमित टांडी भुजबल टांडी अखिलेश यादव, किशन देवांगन, लक्ष्मण मानिकपुरी, पन्ना दादा विष्णु चक्रधारी राकेश पाल, शैलेश यादव, संजू राजपूत, दीपक सोनी, संजय देवांगन, दीपक यादव, विजय यादव, सतीश यादव शासकीय हाई स्कूल शासकीय मिडिल स्कूल शासकीय प्राइमरी स्कूल आर रन पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक गण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *