


ग्राम पंचायतों में इन दिनों आवारा मवेशियो की वजह से ग्रामवासी बेहद परेशान है ।यही वजह हे की अब ग्रामवासियों ने आवारा पशुओं को लेकर मोर्चा खोल दिया है।जिसके मद्देनजर ग्राम पंचायत रैलहा जनपद पंचायत मस्तूरी जिला बिलासपुर में आवारा मवेशीयों (आवारा पशुओं की संख्या लगभग 300) है।

अन्य गाव से आवारा मवेशियों को हमारे ग्राम रैलहा में छोड़कर चले गये है जिसके जिसके गाव का किसानों का फसल चार जा रहे है।इसे जल्द पूरा करने किसानों और रहवासियों को सुविधा देने की व्यवस्था की मांग की गई है।इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी गई की व्यवस्था को जल्द नही सुधारा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।