गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा दयालबंद में 22-28 दिसंबर तक मनाया जा रहे शहीदी सप्ताह जो की सफर ए
शहादत के रूप में मनाया जा रहा है।
सरकार द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो की याद में 26dec को राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया है।इस अवसर पर श्री सुखमनी साहिब सर्कल द्वारा बच्चों के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।सिक्खो के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 52 हुकुम के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें bahot से बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा शहादत को नमन करने हेतु सिख इतिहास से संबंधित मॉडल प्रोजेक्ट ,शास्त्र एवं साज संबंधित,सिख विरसा प्रदर्शनी भी गुरुद्वारा साहिब में लगाई गई । इस प्रदर्शनी मे बच्चो ने कृपाण, ढाल,आदि बनाये गये इसी कड़ी में बच्चों द्वारा साहिबजादो की याद में धार्मिक गीत एवम उनके इतिहास की भी जानकारी दी गई

साथ ही साथ सुखमनी साहिब सर्किल की मेंबर्स की तरफ़ से ही छोटे साहिबज़ादे अते माता गुज़रकौर जी को श्रद्धांजली देने अपितु वाहेगुरुजी सिमरन लिखकर एक स्मृति चिन्ह बनाया गया है इस अवसर पर बड़ी मात्रा में बच्चे नौजवान एवं बुजुर्गों ने हाजिरी लगाई ।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धार्मिक गीत एवम् गुर इतिहास की जानकारी सवनीत कौर सुषमित कौर ने कविता एवम् धार्मिक गीत इन्दरप्रीत कौर ,रशमितकौर गुरलीनकौर, गुरनिशकौर ,गुरशीन कौर ने हाजरी लगाई।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुखमनी साहिब सर्कल के सभी सदस्य दलजीत कौर सलूजा, हरमीत कौर गंभीर, रविंदर कौर छाबड़ा, मनप्रीत कौर मक्कड़ ,डॉली कौर ,प्रिंसी कौर गंभीर एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य नरेंद्र पाल सिंह गांधी, जगमोहन सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वीर बाल दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक अमरजीत सिंह दुआ, जोगिंदर सिंह गंभीर, मनदीप सिंह गंभीर, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ,अमनदीप सिंह होरा, जसवीर सिंह गांधी जगदीप सिंह मक्कड़ एवं हेड ग्रंथि भाई मानसिंह जी का सहयोग रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *