गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद ,स्त्री सत्संग एवं श्री सुखमनि साहिब सरकल द्वारा धन-धन श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी कि शहादत को मुख रखते हुए गुरुद्वारा में विगत कुछ दिनों से श्री सुखमनि साहिब जी के पाठ की लड़ी लगातार चली आ रही है ।इस कड़ी में विशेष रूप से आज गुरमत कैंप के बच्चों द्वारा विशेष दीवान का आयोजन किया गया जिसमें कैंप में आ रहे सभी बच्चों द्वारा श्री सुखमनि साहिब जी का पाठ किया गया एवं कीर्तन,शबद सिमरन की हाजिरी भी लगाई गई। इस अवसर पर सभी साथ संगत ने उपस्थिती लगाकर बच्चों का भी उत्साह बढ़ाया । साथ ही इस गुरमत कैप में उपस्तिथ बच्चों द्वारा कैप में प्राप्त की गई गुरमत शिक्षाओं से संबंधित प्रोग्राम जिसमें लिखित परीक्षा , लेक्चर एवं दस्तर एवं दुमाले प्रतियोगिताओं का आयोजन भी आगे किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के
अध्यक्ष मनदीप सिंह गंभीर
अमरजीत सिंह दुआ,सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, जगदीप सिंह मक्कड़ , हरजीत सिंह सलूजा ,गुरमीत सिंह जुनेजा हेड ग्रंथी भाई मान सिंह जी SGPC प्रचारक भाई हरपाल सिंह जी, भाई सुखवंत सिंह जी एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल से अध्यक्ष दलजीत कौर सलूजा, हरमीत कौर गंभीर रविंदर कौर,मनप्रीत कौर मक्कड़, सुखनीत कौर जसमीत कौर, संदीप कौर एवं अन्य सभी सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed