
गुलदस्ता सामाजिक संस्था विगत 5 वर्षों से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करते आ रही है…
शहर के निजी होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न मनोरंजन गेम ,हाउजी खेल के साथ संस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु चर्चा की गई ,गुलदस्ता ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष रीता राजगीर ने बताया कि यह महिलाओं का समूह सभी क्षेत्रों में कार्य करते आ रही है चाहे वह स्वास्थ्य शिविर लगाना हो वस्त्र दान करना हो आपदा प्रबंधन में सहायता करना हो,, आपको बता दे की कोविड के समय इस ग्रुप के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर दिया गया था कॉविड टाइम हो या प्याऊ खोलना हो (अभी वर्तमान में मसानगंज में मिश्रा पुस्तकालय के पास प्याऊ खोला गया है) समयानुसार विभिन्न सेवा कार्य करते आ रही है इसी कड़ी की तारतम्य को आगे बढ़ाते हुए सभी सखियों ने शहर के विकास के लिए अपने योग्य एवम सही प्रत्याशी का चयन कर , जागरूक और शिक्षित नागरिक होने के नाते हमें अपने मतों का प्रयोग अवश्य करना चाहिए यह हमारे अधिकार ही नहीं हमारे क्षेत्र हमारे शहर हमारे देश के विकास के लिए भी बहुत ही जरूरी है इसी के तहत सभी साथियों ने शपथ ली ,शत प्रतिशत मतदान करने का वचन दिया और मनोरंजन के साथ-साथ इस भीषण गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों के लिए अपने घर के आंगन छत बालकनी में दाना और पानी रखने की लोगों को जागरूक किया एवं अपने घर के सामने जानवरों के पीने के लिए एक कोटना रखने कहा गया, पक्षियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमें अपने घर ,आंगन किसी भी खुले स्थान पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की समझाइए दी गई ताकि उनको पक्षियों को घर मिले और वह चैन से रह सके, इस कार्यक्रम में सभी ने शांतिपूर्वक ढंग से कार्यक्रम संपन्न कराया इस अवसर पर संस्था की सचिव दिव्या सिंह कोषाध्यक्ष रश्मि सराफ सरंझक नीना शर्मा, आरती साहू वंदना स्वर्णकार पार्वती सोनी सरिता श्रीवास्तव पूनम सोनी कमलजीत सिंह, सपना कटेलिया सुनीता सोनी लक्ष्मी देवी सरिता सोनी ममता विश्वकर्मा कुसुम सोनी,सुनीता विश्वकर्मा, पिंकी डे रश्मि तेजानी रेनू गौतम पूनम गुप्ता पूजा गुप्ता नंदिनी रही संगीता लांजेवर दुर्गेश्वरी, अनीता धारा ललिता कश्यप ने सहयोग दिया
