महिलाओं ने कहा भूपेश है तो धोखा है, अवगत हो कि ग्राम पंचायत ओखर में अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्रप्रकाश सूर्या के समक्ष सैकड़ों महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर एवं कांग्रेश की दोहरी नीति धोखा, छल एवं ठगी के कारण भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया! भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सूर्या ने मातृशक्ति से पूछा कि आप लोग भाजपा में प्रवेश क्यों लेना चाहते हैं? सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा भूपेश है तो धोखा है भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया वाद की बात करते हैं लेकिन छत्तीसगढ़िया विकास की बात नहीं करते ,महिलाएं , रेडी टू ईट के माध्यम से अपना रोजी-रोटी चलाती थी ,किंतु भूपेश कांग्रेस की सरकार आने के बाद रेडी टू ईट का काम छीन लिया और यह काम अपने चहेते हरियाणा के मोंटी चड्ढा को ठेका दे दिया, स्व सहायता समूह की महिलाएं आज बेरोजगार हो गई है ,भूपेश बघेल ने कहा था कि स्व सहायता समूह का कर्जा माफ करेंगे किंतु आज तक करजा माफ नहीं हुआ कांग्रेश भूपेश बघेल की सरकार ने कहा था की शराबबंदी करेंगे किंतु आज तक शराबबंदी नहीं किया,

छत्तीसगढ़िया वाद की बात करने वाले भूपेश बघेल जब राज्यसभा में भेजना होता है तो बाहर के लोगों को राज्यसभा भेजते हैं छत्तीसगढ़िया को गोबर बीनने का काम दिया है, एक तरफ कहते हैं कि गोबर बेचकर 20 से ₹25000 युवा कमा रहे हैं किंतु मस्तूरी विधानसभा के ऐसा कोई गांव नहीं है जहां के युवा गोबर बेच कर अपना जीवन यापन करता हो? मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के समय एक युवा ने दावा किया था कि वह 18 से ₹19000 कमा रहे हैं किंतु मीडिया के साथी जब वहां पहुंचे तो पता चला कि आज तक ₹1 का गोबर उस गांव में नहीं बिका है ना आज तक वहां गोबर खरीदी का काम चालू हुआ है, ,

कांग्रेस सरकार सिर्फ झूठ और छलावे का काम करती है भारतीय जनता पार्टी प्रवेश कार्यक्रम में वृंदा बाई, फूलमती, शिवकुमारी, सरस्वती, जानकी, उषा देवी, तरुण निशा, आदि सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति शामिल हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या, मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहू ,महामंत्री रंजीत सिंह ठाकुर, राज कुमार वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता द्रोण त्रिपाठी लोकनाथ बंजारे, सुरेश बंजारे ,ममता चौहान, बृज बाई, सरस्वती भगवती शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति ,एवं युवा शामिल रहे…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *