⏺️ अन्य आरोपी फरार जल्द होगी गिरफ्तारी

नाम आरोपी -1. संजीव कुमार उर्फ संजू टंडन पिता दिलहरण टंडन उम्र 30 साल

  1. कमलेश लहरे पिता रामाधार लहरे उम्र 24 साल
  2. बालकदास जागडे पिता स्व. साधाराम जांगडे उम्र 32 साल
  3. संजय धीरे पिता घनाराम धीरे उम्र 42 साल
  4. रामेश्वर लहरे पिता रामाधार लहरे उम्र 28 साल सभी निवासी कछार थाना कोनी जिला बिलासपुर छ ग.
  5. नेशनल हाईवे मेन रोड सेंदरी चौक में 4 वर्षीय निखिल खूंटे के कछार में हाईवा से एक्सीडेंट पर मृत्यु हो जाने के बात को लेकर आरोपी गण द्वारा करीबन 2 घंटा चक्का जाम कर नारेबाजी कर मार्ग अवरुद्ध किया गया था जिसमें मेन रोड पर आने जाने वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था जिस पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक 51/24 धारा 147,341 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था आरोपी घटना दिनांक से फरार थे थाना कोनी द्वारा आज दिनांक 09.03.2024 को आरोपीगण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी  सजीव कुमार उर्फ सजू टंडन, कमलश लहरे  ,बालकदास जागडे, संजय धीरे  , गमेश्वर लहरे  सभी निवासी कछार थाना कोनी जिला बिलासपुर आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार किया गया है उक्त प्रकरण में शामिल अपचारी बालकों के विरुद्ध भी पृथक से कार्यवाही की है।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed