कियोस्क सेंटर संचालक द्वारा खाता धारकों के खाते में जमा करने हेतु दिये गये रकम को जमा नही कर किया 15 लाख रूपये का गबन।

बिलासपुर पुलिस का ग़बन पर प्रहार

एमएमअपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर 15 लाख रूपये का गबन करने वाला आरोपी सकरी पुलिस के गिरफ्त में।

महिला खाता धारको को बनाया गया शिकार ।

आरोपी से कम्प्यूटर सिस्टम किया गया जप्त।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी- गोपाल सिंह ठाकुर पिता चोला राम ठाकुर उम्र 39 साल साकिन हरनाचाका थाना लालपुर जिला मुंगेली छ0ग0 हाल मुकाम मन्नू कश्यप का मकान विष्णु चौक तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर 08-08-2023 से 13-01-2024 तक की अवधि में कुल 41 आवेदकों के द्वारा ग्राम काठाकोनी स्थित एस बी आई बैंक शाखा काठाकोनी का कियोस्क् बैंकिंग सेंटर का संचालक अनावेदक गोपाल सिंह ठाकुर के विरूद्ध इस आशय से पृथक-पृथक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया कि अनावेदक द्वारा खाता धारकों के खाते में जमा करने हेतु दिये गये रकम को जमा नही कर गबन करने तथा खातों से आहरित रकम का पूर्ण भूगतान न कर शेष रकम कुल 15,30,204/- रूपये का गबन करने पर कार्यवाही किये जाने शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया है, उपरोक्त शिकायत पत्र की जांच उपरांत अनावेदक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया गया, सकरी पुलिस के द्वारा टीम गठित कर चंद घंटे के अंदर आरोपी को गोपाल सिंह ठाकुर को घेराबंदी कर तिफरा क्षेत्र से पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त किये गये कम्प्यूटर सिस्टम को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *