




चर्च ऑफ़ क्राइस्ट में धन्यवादी पर्व के साथ क्रिसमस का आगाज
रविवार 16 नवंबर की आराधना चर्च ऑफ़ क्राइस्ट सीएमडी चौक निर्वाचित प्राचीन पक्ष में सीनियर पास्टर सुदेश पॉल की अध्यक्षता में हर्षोल्लाह के साथ धन्यवादी पर्व के रूप में मनाया गया । पादरी पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस के पावन पर्व की खुशी का आगाज धन्यवादी पर्व के साथ मानो हो ही जाता है । नवंबर माह में प्राय: फसलों की कटाई होती है । प्राचीन काल में जब इज्राएली अपनी अपनी फसलों की कटाई करते थे तो परमेश्वर की आज्ञा के अनुसार फसलों का पहला भाग मंदिर की बेदी पर चढ़ावा चढ़ाते थे उसके बाद ही उन फसलों का सेवन करते थे। प्राचीन काल में इसे कटनी का पर्व कहा जाता था । आज वर्तमान समय में इसे थैंक्स गिविंग अर्थात् धन्यवाद स्वरूप परमेश्वर को अर्पण करने का पर्व स्वरूप इसे मसीही लोग मनाते हैं । इस दिन मसीही लोग स्वच्छ एवं साफ हृदय से अच्छे से अच्छा भेंट ईश्वर को देते हैं कि उत्तम और सर्वोत्तम आशीषो को पा सके । सुबह 10:00 बजे आराधना की शुरुआत प्रारंभिक प्रार्थना से राकेश पॉल द्वारा की गई, सुंदर सु मधुर गीतों की प्रस्तुति युथ के जवानों द्वारा की गई । मार्ग्रेट पॉल द्वारा सार गर्भित प्रवचन प्रचारित किए गए। प्रभु भोज वितरण मनीष दास, रवि हजारिया , संजय बाघ ने किया । गीत, होगी आशीषो की बारिश, प्रेम की प्रतिज्ञा को मान - इस बीच सभी ने अपनी अपनी भेंटो को ईश्वर की बेदी पर समर्पित किया और ईश्वर का धन्यवाद कि़या । कि उसकी कृपा से हम सब सकुशल आनंदित और भले चंगे अपने आप को, अपने परिवार को , और समाज को पाते हैं । बाईबल का पठन
बोर्डी कुमार ने किया । वाद्य यंत्रों को शशांक दास, आयुष बाग , स्वप्निल दास , आकर्षण सिंह, विवेक पॉल , अमन तॉती ने बजाकर परमेश्वर की महिमा किये।
आराधना पश्चात प्रेमभोज का आयोजन किया गया । अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया। धन्यवादी पर्व के कार्यक्रम में मसीहों में काफी उत्साह देखा गया , भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए । कार्यक्रम की सफलता में सरिता पाल, एंजेलिना पॉल ,रीना दास, सुलक्षणा बहादुर, ज्योति वालेश, प्रीति वालेश , सरिता विलियम, सुनीता डेनियल , मंजू निशा, शीबा लुईस, तृप्ति बाघ, अरुणा कुमार, मंजूला जोहास , मीनू सिंह, एंजलिना लवंग , प्रवीण जैसल ,अरविंद कुमार, राहुल जॉन,शशांक दास,रक्षित रूपम बारा ,विनय जोहास, अमित सिंह, अनुप लवंग, नीतेश बाघ,आदि का महत्वपूर्ण योगदान था।
16-11-2025 पास्टर सुदेश पॉल
98274-86240



