
परिचालको का हास्य कवि सम्मेलन व होली मिलन कार्यक्रम मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, डॉ पी सी त्रिपाठी जी व विशेष अतिथि मण्डल सहायक परिचालन कोचिंग जितेंद्र तिवारी के उपस्थिति मे साथ ही परिचालक प्रतींनिधि के रूप मे एस एम जयप्रकाश जी व विशिष्ट अतिथि बिमलेश सिह की गरिमामयी उपस्थिति मे कार्यक्रम हसी ठहांको के बीच व्यंग बाणों के तीर चले साथ ही कविता, गजल, गीत संगीत,सहित बड़े ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ,,

इस अवसर पर मुख्य रूप से बी के रस्तोगी, अर्जुन कुमार अखश, ए पी अशोक, रणजीत किशोर रायगढ़, बिहारी लाल रायगढ़, घनश्याम सिह राज, बी डी तिवारी, सतोष पटेल, पी के यादव, आर के वस्त्रकार वी जी शेखर, सहित अन्य साथियों ने अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुति दी है, इस अवसर पर के के सिह, सी के तिवारी, संतोष पटेल,अरविंद कुमार, डी के राव, घनश्याम दास, आर के रवानी, टी रमेश बाबू, ई त्रीनाथ राव, हेमंत सिहं परिहार, वी के सिहं, अमरनाथ सिह, संजय सिह, रंजन कुमार, बीजू वर्गिस आर के पात्रा आर पी काशीपुरी, बी के तिवारी, जे के गुप्ता,सहित अन्य साथी उपस्थित थे,, साथ ही यु ट्यूब पर on line प्रसारण हेतु श्री आर एस वस्त्रकार व अमरदीप शर्मा जी का विशेष आभार, कुशल मंच संचालन कमलेश सिहं द्वारा किया गया,,,