जगदलपुर :-सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग ने दिनांक 23/01 /2024 दिन मंगलवार को हसदेव अरण्य और बीजापुर जिले के ग्राम मूतवेंडी की छः माह की दूधमुहि मासूम स्व. मंगली के हत्या के विरोध में बस्तर संभाग बंद का निर्णय लिया गया है।जिसमें बस्तर ,कोंडागांव , कांकेर , नारायणपुर , दंतेवाड़ा, सुकमा जिले में बंद रहेंगी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीते 1 जनवरी को पुलिस के जवानों के द्वारा एक 6 माह की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में अब तक जांच नहीं होता देख सर्व आदिवासी समाज का गुस्सा फूट पड़ा है और इस घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग ने मंगलवार को समाज ने बस्तर संभाग बंद का आव्हान किया हैं। हसदेव में आदिवासियों की सबसे बड़ी पूंजी वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज को आहत पहुंचा है. इसलिए हसदेव अरण्य मामले में सरकार से खदान निरस्त करने की मांग करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *