
छत्तीसगढ़ मछुआरा समाज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत को मिला निषादराज सम्मान
सभी निषाद केवट समाज के साथ सामाजिक संस्थाओं की भव्य दिव्य संगम के साथ विश्व हिंदू सेवा दल विश्व हिंदू महासभा राम राज्य जन कल्याण मंच विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट लीगल एंड सोशल ग्रुप ट्रस्ट जान न्याय मंच श्री श्याम सुरक्षा संस्था ग्राम सुरक्षा संस्था भारतीय सुरक्षा संस्था संपूर्ण भारतीय चैरिटेबल संस्थान के उपस्थित के बीच संजय राजपूत को मिला निषाद राज सम्मान* छत्तीसगढ़ मछुवारा समाज ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत को, महाराजा गुहाराज जयंती के दिन ,निषाद राज सम्मान का स्मृति चिन्ह देकर बिलासपुर में सम्मानित किया, जिसमे समाज के प्रमुख, डॉ भगवन्ता प्रसाद निषाद, पूर्व DSP बी एस निषाद, रामेश्वर कैवर्त, हर प्रसाद केवट, सूरज निषाद, राजकुमार निषाद, कुंज राम निषाद, माधो निषाद, योगेंद्र निषाद, रोहित निषाद, धनेश निषाद, राम फल निषाद, तिरुपति निषाद, प्रवेश निषाद, आदि उपस्थित रहे, लीगल एंड सोशल ग्रुप ट्रस्ट विश्व हिंदू सेवा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री ने दिया बहुत-बहुत बधाई संजय राजपूत जी के उज्जवल भविष्य की जय महाकाल के घोष के साथ मंगल कामना की*
