छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर एवं भौतिक शास्त्र विभाग एवम आईक्यूएसी सेल डॉ ज्वाला प्रसाद मिश्र गवर्नमेंट साइंस कॉलेज मुंगेली के संयुक्त तत्व धान में दिनांक 27 नवंबर 2025 को एक दिवसीय “सिंपोजियम _ साइंस एंड विजन शेपिंग द फ्यूचर ऑफ सोसाइटी “का आयोजन वैज्ञानिक डॉ अखिलेश त्रिपाठी सीकॉस्ट रायपुर के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया । इस सिंपोजियम के प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ डॉ आर एस खेर प्राचार्य शासकीय मदनलाल शुक्ल पीजी कॉलेज सीपत द्वारा साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंपैक्ट आफ सोसायटी विषय पर अपने व्याख्यान में विज्ञान प्रमाणिक ज्ञान के साथ प्रकृति को जानने का साधन है जो जिज्ञासा पर आधारित है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी एक दूसरे के समानांतर हैं जिनका विजन समाज को बेहतर भविष्य के निर्माण में योगदान देते हैं । विशिष्ट अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ डॉ विनोद दुबे प्राचार्य शासकीय जेएमपी कॉलेज तखतपुर ने कहा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सिद्धांत से समाज में बेहतर बदलाव आते हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा विज्ञान के विकास का मूल स्रोत है युवा पीढ़ी के लिए इस ज्ञान स्त्रोत से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं । इस सिंपोजियम के संरक्षक डॉ शोभित बाजपेई ने कहा विज्ञान केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित अवधारणा नहीं है बल्कि यह मानव जीवन के हर क्षेत्र को दिशा देने वाली शक्ति है। द्वितीय तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ डॉ आर के पांडे एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ प्योर एंड अप्लाइड फिजिक्स गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर ने कहा विज्ञान मानव जीवन को आसन एवं सुविधाजनक बनाती है तथा समाज के विकास के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण का होना आवश्यक है। इस सिंपोजियम के संयोजक एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एन के पुरले ने कहा आज की यह सिंपोजियम हमें यह समझने का अवसर देती है कि कैसे विज्ञान और तकनीकी नवाचार हमारे जीवन, शिक्षा और समाज के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।भविष्य के समाज को आकार देने में हमारी सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण ही सबसे बड़ी ताकत हैं। इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में उनका योगदान विषय पर निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कॉलेजों के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मोनिका मिरे,द्वित्तीय सुमन साहू
एवं तृतीय ऊषा साहू तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दीप्ती साहू प्रथम ,निखिल देवांगन द्वितीय ,जागेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए इन्हे प्रशस्ति पत्र के साथ क्रमशः 1000 , 700, 500 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ रजत दवे शासकीय एसएनजी कॉलेज मुंगेली ने कहा हमारे समाज और देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं का वैज्ञानिक सोच अपनाना बेहद आवश्यक है एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दिए।इस कार्यक्रम में आयोजक श्री एन. के. पुरले असिस्टेंट प्रोफेसर और HOD डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़िज़िक्स, कोऑर्डिनेटर IQAC और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (CCOST) ,आयोजन सचिव डॉ. प्रेरणा गुप्ता ,तकनीकी टीम श्री श्याम लाल मौर्य,डॉ. रमाकांत चंद्राकर ,श्री रामचरण साहू
,आयोजन समिति के सदस्य श्री सुरेश कुमार भारती ,तृप्ति लकड़ा, श्रीमति पूनम कोरी ,डॉ. राजू श्री टिकेश्वर राजपूत,डॉ. अनीता तिर्की
कुमारी किरण भास्कर तथा जिले के विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या उपस्थित रहे तथा सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *