छत्तीसगढ़ सनाडय कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री परमेश्वर कौशिक जी के मार्गदर्शन में सात दिवसीय योग शिविर का आज सफलतम तरीके से समापन हुआ
दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रतिभागियों ने योग ,यज्ञ के पश्चात प्राणायाम के महत्व को समझा साथ ही सहभागिता प्रमाण पत्र समाज की ओर से प्रदान किया गया, जिसमें समाज की अध्यक्ष श्री परमेश्वर कौशिक, महासचिव कृष्ण कुमार कौशिक, संरक्षक श्री बलदाऊ कौशिक पदाधिकारीगण विजय कौशिक सूबेदार मेजर अवकाश प्राप्त, प्रशिक्षक हेमंत कौशिक योगाचार्य सहित चकरभाठा कैंप के आसपास के अन्य समाज के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज किया। इसी क्रम में पंडित श्रवण समुद्र शास्त्री राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू सेवा दल वर्ल्ड हुमन बीइंग लीगल एंड सोशल ग्रुप। ट्रस्ट संस्कृति प्रकोष्ठ ने भाव संदेश में भूतपूर्व सूबेदार मेजर विजय कौशिक जी को विशेष बधाई देते हुए कहा कि आज के परिवेश में फौजी हर जगह अपने नियम कायदे कानून से पक्का रहता है साथ ही अनेकों अनेक सामाजिक कार्य में विजय कौशिक की उपस्थिति इस बात का प्रमाण दिलाता है कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है , साथ में 11 सूत्री कार्यक्रम की जानकारी सभी को दी व मुख्य धारा प्रवाह से आम जनमानस शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार स्वरोजगार गुरुकुल गौशाला वृद्ध आश्रम के कार्यक्रम के तहत आम जन मानस को मजबूत करने का प्रेरणा स्रोत रास्ता बताया।
अंत में सभी को विजय कौशिक ने आभार व्यक्त किया अंत में कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *