
जय जय परशुराम आप सभी बहनों को
आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में मीनू दुबे पेपर बांटने वाले राम प्रताप ठाकुर जिसकी डेथ एक एक्सीडेंट से हो गई थी उसकी पत्नी पूर्णिमा ठाकुर को जो कि दीनदयाल कॉलोनी ईडब्ल्यूएस में रहती है उसे सिलाई मशीन दी क्योंकि पूर्णिमा ठाकुर की तीन छोटी-छोटी बेटियां है अपनी जीविका चलाने के लिए बह सिलाई करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करेंगी
इस कार्य के लिए सिलाई मशीन लाने में संजना दीदी ने मदद की बहुत ही विनम्र स्वभाव वाली हमारी संजना दीदी हमेशा मदद के लिए तत्पर रहती है आप सभी से यही कहना चाहूंगी की मदद के लिए हाथ जरूर उठाएं परंतु उसे नौकरी के रूप में ऐसा सामान दें कि वह अपना और अपने बच्चों का पेट पाल सके
