जय जय परशुराम जी आप सभी बहनों को
आज दीपा पांडे और उनका पूरा परिवार उनके हस्बैंड कृष्ण कुमार पांडे ,बेटा शुभम पांडे, माता जी पार्वती शुक्ला, और भाई राम लखन शुक्ला इन सभी ने मिलकर हेमू नगर सुमित्रा बिहार नियर स्टेशन के पास शिव मंदिर में फलदार ,छायादार,और फूल वाले वृक्ष लगाए इस पुनीत कार्य के लिए ब्राह्मण समाज की सभी बहनों की तरफ से उन्हें साधुवाद
इसकार्य के लिए मीनू दुबे ने दीपा के पूरे परिवार के लिए आभार व्यक्त किया
