जल–जंगल–जमीन की सुरक्षा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का मुख्य उद्देश्य: सूरज यादव

छुईखदान व जिंदल जनसुनवाई के विरोध को जनता का वैध अधिकार बताया

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरज यादव ने कहा कि पार्टी का मूल उद्देश्य जल–जंगल–जमीन की सुरक्षा है, जो आदिवासी और मूलनिवासी समाज की पहचान और जीवन रेखा है। उन्होंने दोनो राष्ट्रीय पार्टियों पर आरोप लगाया कि वर्षों से उन्होंने जंगलों को नष्ट करने वाले निर्णय लिए, जिससे स्थानीय समुदायों की आजीविका और पर्यावरण दोनों पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़े हैं।

सूरज यादव ने हाल ही में छुईखदान में प्रस्तावित जनसुनवाई को जनता द्वारा रोकने को पूरी तरह सही और लोकतांत्रिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि जब जनता को लगता है कि उनकी आवाज़ नहीं सुनी जा रही, तो शांतिपूर्ण विरोध उनका संवैधानिक अधिकार है।

उन्होंने जिंदल जनसुनवाई के विरोध पर भी बड़ा बयान दिया। तमनार क्षेत्र में लगातार तीन दिन और तीन रात हजारों स्थानीय लोगों द्वारा जनसुनवाई का विरोध दर्ज किया गया, जिसे यादव ने जनता की जागरूकता और अपने हक–अधिकार के प्रति मजबूती का प्रतीक बताया।

यादव ने स्पष्ट कहा कि जल–जंगल–जमीन की रक्षा किए बिना विकास अधूरा है, और जनता की सहमति के बगैर किसी भी परियोजना को आगे बढ़ाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *