जादूगर बादशाह के शो का आनन्द स्कूल के स्टूडेंट्स ने,लिया, विज्ञान की जानकारी दे बच्चों और शिक्षक को किया प्रभावित।
बिलासपुर, शहर में अपनी जादूगरी से छा चुके इंटरनेशनल स्टार का शो शिव टॉकीज में चल रहा है जहां लोग परिवार के साथ आकर शो का भरपूर आनन्द ले रहे हैं, कुछ विशेष शो भी स्कूलों और संस्थाओं के लिए आयोजित हो रहे हैं जिस कड़ी मे आज भी शनशाइन किडजी स्कूल के बच्चों ने शो देख कर हर्षित हुए.
जादूगरी के बादशाह का यहां रोजाना दो शो और अवकाश के दिनों में तीन शो होते है. स्कूल और
संस्थाओं के शो अलग होते जिसका टिकट हॉल पर उपलब्ध होता है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *