
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन अत्यंत गंभीर है इस हेतु प्रत्येक वर्ष एक माह तक यातायात जागरूकता के राज्य भर में विभिन्न आयोजन किए जाते है। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु दिनांक 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक अभियान चलाने के निर्देश पर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी रक्षित केंद्र अमरपुर में सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणों के समक्ष किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे, श्री राकेश जालान नगर पंचायत अध्यक्ष,श्री इकबाल सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति मीरा अग्रवाल एसडीओपी श्री श्याम सिदार एवं रक्षित निरीक्षक श्री भूपेंद्र कुर्रे, यातायात शाखा के कर्मचारी अधिकारी तथा नेहरू युवा केंद्र के सुश्री शालिनी नामदेव एवं उनके साथीगढ़ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के उपस्थिति में यातायात सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगण द्वारा यातायात के संबंध में अपना अपना वक्तव्य दिए साथ ही यातायात के नियमों को पालन करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने में ट्रैफिक के कर्मचारी का सराहना किया गया।

यातायात के लिए तैयार रथ आज से एक माह तक गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के आम हाटबाजार में रथ से प्रचार प्रसार कर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट बांधकर चलने नशे की हालत में वाहन चलाने, बच्चों को वाहन चलाने से मना करने तथा संतुलित वेग में वाहन चलाने की जानकारी दी जाएगी।
