यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय दिवस जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में हेलमेट रैली का किया गया आयोजन।

पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे, एसडीओपी श्री श्याम कुमार सिदार , कालेज के छात्र एवम छात्राएं, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य एवं थाना गौरेला, पेंड्रा, यातायात, साइबर सेल एवम् पुलिस लाईन के कर्मचारी अधिकारीगण के द्वारा रेलवे स्टेशन से पुलिस लाइन अमरपुर तक हेलमेट जागरूकता रैली निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने आमजनो को संदेश देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। अधिकतर दुर्घटनाओं में सिर की चोट से ही नुकसान होता है। तीन सवारी, शराब पीकर वाहन न चलाएं। नवयुवकों के लाइसेंस बनाने हेतु आने वाले दिनों में जिले में अलग अलग जगहों पर कैंप लगा कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जायेंगे। महीने भर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में भी बताया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *