
थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 36/ 24 धारा 3(2 )छत्तीसगढ़ जुआ( प्रतिषेध )अधिनियम 2022 के प्रकरण में जुआड़ीयान 01. प्रकाश केशरी पिता भगवती प्रसाद केसरी उम्र 61 वर्ष निवासी दयालबंद 02.बजरंग नरेश पिता किशोरी नरेश उम्र 44 वर्ष निवासी दयालबंद 01. अरविंद गोले पिता स्नेही गोले उम्र 44 वर्ष निवासी दयालबंद के द्वारा नयापारा दयालबंद में अवैध रूप से जुआ खेलते पाए जाने पर जुगाड़ियों के कब्जे से कुल 5620 रुपये , 52 पत्ती ताश एवं एक बोरी का पट्टी को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया है