डीएसपी एयरमेन खलखो द्वारा आज भारत की बेटियों को दिए गए आत्म रक्षा सेल्फ डिफेंस कुछ जानकारी

अब नहीं डरेगी भारत की बेटी सिर्फ सेल्फ डिफेंस के कार्यक्रम नहीं बेटियों के लिए वरदान साबित होगा

रायगढ़ / नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन एवं रूपसी गारमेंट्स द्वारा सयुंक्त प्रयास से आयोजित वन्देमातरम युवा संकल्प अब नहीं डरेगी भारत की बेटी कराते मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारत की बेटियों को प्रोत्साहित करने प्रमुख प्रशिक्षक रेन्शी श्याम गुप्ता ने रायगढ़ जिले के ऐतिहासिक गौरव वीरता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ही नहीं पूरे दुनिया में पहली बार एक सप्ताह में दो बार पद्दोन्नति प्रमोशन होने वाले 6वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट डीएसपी एयरमैन खलखो को बुलाया जिससे बेटियों के आत्मबल मनोबल को विकसित किया जा सके साथ में सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपत्नी सुषमा खलखो भी रहीं छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रेनर डीएसपी एयरमैन खलखो ने बिना समय गंवाए बेटियों को स्पस्ट रुप से कहा बेटा बेटियों को पहले तो ये स्पष्ट रूप से समझना है हमारे पहनावा हमारे व्यवहार लिहाज में हमे अपने अनुशासीत संस्कार को ध्यान पर रखना है अपने परिवार को अपने दिनचर्या की जानकारी जरूर देना चाहिए जिससे आकस्मिक घटना से अपने को सावधान किया जा सके सभी बेटियों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित नम्बर जरूर रखना है जब भी कोई भी गलत परिस्थितियों के सामना पड़े तो बिना घबड़ाये एक महिला आर्मी की तरह अपने एवं अपने परिवार समाज की सुरक्षा के लिए तैयार रहे तो आप पाएंगे कि परिवार में आपके सक्रिय होने से पूरा परिवार में उसके बेहतरीन प्रभाव देखने को मिलेंगे आपको प्रशिक्षण देने वाले मेरे मित्र रेन्शी श्याम गुप्ता हमेशा समाज के लिए सेवा कार्य करते आ रहे हैं मैं उनको उनके सहायक कोच शिहान भास्कर गिरी को पूरी टीम को ये महान कार्य के लिए धन्यवाद देता हूँ पुलिस ट्रेनर होने के नाते एक दिन स्पेशल ट्रेनिंग सहयोग अपने पुलिस टीम के साथ करूंगा रेन्शी श्याम गुप्ता ने अपने एवं डोलनारायन देवांगन जी के तरफ से डीएसपी एयरमैन खलखो जी सामाजिक कार्यकर्ता सुषमा खलखो जी का आभार व्यक्त कियाl

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed