बिलासपुर:__
डी पी विप्रा विद्यालय में आज शहीद दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्राचार्य डॉक्टर अंजू शुक्ला एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर आशीष शर्मा एनएसएस प्रभारी डॉक्टर किरण दुबे डॉक्टर मनीष तिवारी डॉक्टर विवेक अंबलकर डॉक्टर आभा तिवारी , डॉक्टर एम एस तंबोली ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रिंसिपल डॉक्टर अंजू शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कीआज ही के दिन हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्होंने देश के आजादी की जंग अहिंसा के मार्ग पर चलकर जीती थी महात्मा गांधी जी ने असहयोग आंदोलन भारत छोड़ो आंदोलन सविनय अवज्ञा आंदोलन दांडी यात्रा के जरिए भारत को एकजुट किया था, और अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूत कर दिया था । महात्मा गांधी हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते थे ।
हमारे बापू आज दुनिया भर में अहिंसा के प्रतीक माने जाते हैं विश्व भर के लोग उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं और उनके बताएं मार्ग पर चलने के लिए सभी हमेशा तत्पर रहते हैं। महात्मा गांधी के विचारों में एक ऐसी जादुई शक्ति थी कि विरोधी भी उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह सकते थे । भारत की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायकों में एक महान नायक महात्मा गांधी की आज 76 भी पुण्यतिथि है 30 जनवरी 1948 को जिनकी हत्या कर दी गई थी 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर में जन्मे मोहनदास करमचंद गांधी ने राजनीति में कभी कोई बड़ा पद हासिल नहीं किया था लेकिन फिर भी भी अपने कार्यों की बदौलत एक साधारण से नागरिक से महात्मा गांधी बन गए और आज राष्ट्रपिता के रूप में जाने जाते हैं स्वतंत्रता संग्राम में उनके आदर्श अहिंसा के तौर पर प्रदर्शित किया था उनका असर भारती य ही नही बल्कि दुनिया की कई देशों के लोग करते हैं ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *