
ताइक्वांडो इंडिया के दिशा निर्देशानुसार ऍमच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान मे राज्य स्तरीय एडवांस प्रशिक्षक सेमिनार का आयोजन सूर्या भवन ठाकुर पारा कवर्धा में 24 से 30 जुलाई तक आयोजित हुआ, संघ के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया की प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 70 पुरुष व 12 महिला प्रशिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिए जिनको संघ के सचिव संतोष निर्मलकर ,कोच नितेश चंदेल, हिम्मत कुमार, भूपेंद्र डहरिया ने एडवांस टेक्निक, बेसिक स्किस, किकिंग, फाइटिंग, पुमसे ताइक्वांडो खेल से सम्बंधित गुण सिखाया गया, आगामी राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता इंदौर, सब जूनियर, कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता, स्कूल गेम्स में ये प्रशिक्षक अपने अपने जिले में प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय व राज्यस्तर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को आगे लाएंगे, समापन अवसर पर जिला कबीरधाम के अध्यक्ष निक्कू नाथ योगी सचिव छेदी लाल निषाद द्वारा भव्य समापन व पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डी एम सी विनोद श्रीवास्तव स्कूल शिक्षा, दिनेश साहू खेल विभाग, राजू चंद्रवंशी सहयक समन्वयक प्रशिक्षक़ो क़ो सम्मानित किया गया l

