
धरमजीत सिंह जी तखतपुर विधायक, कमल वर्मा जी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ, प्रिंस भाटिया जी डायरेक्टर फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी। के उपस्थति में किया गया। इस टूर्नामेंट में विभिन्न सरकारी कर्मचारियों की टीम जो छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आई है वो खेल रही है। 48 टीमें हिसा ले रही हैं और जिनका कल कोटा पुलिस की टीम गौरेला पेंड्रा की टीम ने 86 रन का लक्ष्य दिया 8 ओवर के मैच में और 25 रन से ये मैच जीत लिया।

धरम लाल कौशिक जी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के ऊपर काम का बहुत दबाव रहता है तो खेल के माध्यम से वो तनाव से दूर होंगे और टूर्नामेंट के लिए शुभकमनाये दी।
धरमजीत सिंह जी ने खेल का महत्व और इसे आपस में अलग-अलग विभाग के लोगो के मिलने से समझास्य बढ़ेगा बताया। कमल वर्मा जी ने भी खेल के महत्व को स्वस्थ रहने और फिर रहने के लिए बताया। प्रिंस भाटिया जी ने खेल के प्रोत्साहन और खेल के द्वार मानसिक स्थिति को मजबूत करने के बारे में बताया

12 मार्च रात्रि 9 बजे दक्षिण कौशल क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वितीया संस्कार का उद्घाटन एसबीआर कॉलेज ग्राउंड में मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक बिल्हा विधायक, रहे मौजूद