देश की विभिन्न नृत्य विधाओं के विभिन्न शैलियों को बनाए रखने एवं संगीत की तीनों विधाओं-गायन, वादन एवं नृत्य की विभिन्न शैलिओं को सहेज कर रखने वाले कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाती है। जिसमे रेलवे के कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों में इन विधाओं में महारत हासिल कर चुके लोंगों को सामने लाने का कार्य भी इस प्रकार की प्रतिस्पधाए करती है ।
अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता (संगीत-2023) का आयोजन दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली में दिनांक 18 एवं 19 दिसम्बर, 2023 को आयोजन किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चार कलाकारों ने हुबली में इस प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सुगम संगीत/एकल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया है । जिसमें श्रीमती माधवी सिंह, मुख्य कार्यालय अधिक्षक, मुख्य प्रधान कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर टीम मैनेजर के मार्गदर्षन में चार प्रतियोगियों ने निम्नलिखित चार विभिन्न विधाओं में भाग लिया था :-
(1) श्रीमती पुष्पा शर्मा, कार्यालय अधिक्षक, मुख्य प्रधान कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर, सुगम संगीत / एकल
(2) श्री पंकज बी जाधव, कार्यालय अधिक्षक, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, नागपुर, शास्त्रीय गायन/एकल
(3) देवेन्द्र श्रीवास, वरिष्ठ क्लर्क, मुख्य प्रधान कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर ने शास्त्रीय वादन / एकल

  1. श्री अनुराग भट्टाचार्य, वरिष्ठ क्लर्क, मुख्य प्रधान कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर ने सुगम वादन / एकल
    अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा शर्मा, कार्यालय अधिक्षक, मुख्य प्रधान कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर ने सुगम संगीत/एकल, में द्वितीय स्थान प्राप्त कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवांवित किया । अतः उनकी इस उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय/बिलासपुर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *