2210 से 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में रेल मजदूर यूनियन द्वारा नामांकन भरा गया बिलासपुर रेलवे में मान्यता का चुनाव 4 5 दिसंबर 2024 को रेलवे में मान्यता का चुनाव होना तय हुआ है जिसमेंनामांकन की अंतिम तिथि 25 10 2024 है आज रेल मजदूर यूनियन ने सैकड़ो की संख्या में रेल मजदूर यूनियन कार्यालय में जॉन के विभिन्न मंडल से आए कर्मचारी उपस्थित होकर सैकड़ो की संख्या में रैली निकाल कर जरनल मैनेजर मुख्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया उसके पश्चात रेल मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अली इमरान ने अपने उद्बोधन में समस्त रेल कर्मचारी को कहा कि अब समय आ गया है मान्यता के चुनाव में कर्मचारियों की शोषण कर रही यूनियनों के विरुद्ध लाम बंद होकर रेल मजदूर यूनियन को विजय बनावे और वर्षों से रेल मजदूर यूनियन द्वारा ओल्ड पेंशन नीति के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में निर्णायक संघर्ष के लिए एक हूं संबोधन में रेल मजदूर यूनियन के महासचिव एम एन रिजवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि दशकों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का चुनाव लंबित था रेल के कर्मचारी का दोहन रिटायर्ड कर्मचारी नेता कर रहे थे एन पी एस और यू पी एस में हस्ताक्षर कर्मचारियों के पीठ में छुरा भोकते का काम किया है रेल कर्मचारी इन्हें माफ नहीं करेंगे और आने वाले मान्यता के चुनाव में इसका जवाब जरूर देंगे रेल मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश नायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेल मजदूर ऑन के हाथों को की बात करने वाला कोई नहीं है और मजदूर कर्मचारी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं वर्तमान में जो रिकॉग्नाइज यूनियन है वह किसी कर्मचारी के हित के लिए कोई कार्य करती नहीं है देश में पूरे देश में ट्रैकमानों की हालत बहुत ही दयनिय स्थिति में है देश के कोने-कोने में हर हफ्ता हर 3 .4 दिन सुनने को मिलता है कि ट्रैक में रनोवर हो रहा है जैसे कोई जानवर ट्रेन में मार खाता है हमारी स्थिति बहुत ही भयंकर दयानी है हमार ट्रैक मैं का कोई प्रमोशन नहीं है ट्रैक मैन ना को डिवाइस नहीं है और मैं बहुत ही स्थित उनके खराब इन पर कोई ध्यान नहीं दिया था लेकिन रेल मजदूरी यूनियन मान्यता चुनाव के लिए लड़ रहा है अगर रेल मजदूर यूनियन चुनाव जीता है तो सर्वप्रथम हमारी प्राथमिकता ट्रैक में अपेक्षित कहे जाने वाले जो ट्रैक मैं को रेलवे है सबसे पहले हम उनके लिए उनके वेलफेयर कि उनके कल्याण उनका अधिकार के लिए काम करेंगे और साथ ही साथ रेल मजदूर यूनियन कर्मचारियों के हित में लड़ता आया है और हमेशा लड़ता रहेगा रेल मजदूर यूनियन के जोनल ट्रेजर तप सेन जी ने कहा कि इस बार भी रेल मजदूर यूनियन मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव में लड़ रहा है एवं सभी रनिंग कर्मचारी ट्रैकमैन और पॉइंट्स मैन और जितने भी सारे स्टेशन मास्टर सभी लोगों के हित में ही काम करेगा और इस बार के हमारा नया मुद्दा यह है कि हम ऑफिस प्राप्त करके ही रहेंगे हमें ना एनपीएस चाहिए ना यूपीएस केवल और केवल ऑप्स और जिसकी लड़ाई रेल मजदूर यूनियन ही कर रहा है बाकी सारे यूनियन पीएसआर यूपीएस पर हस्ताक्षर करके हामी भर दिए हैं केवल रेल मजदूर यूनियन प्रारंभ ओ पी एस की लड़ाई लड़ रहा है जोनल सहसचिव के एम सिंह ने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के समस्त कर्मचारियों से आवाहन किया है कि इस बार बदलाव लाकर मजदूर कर्मचारियों को ऊपर हो रहा है शोषण के विरुद्ध एकजुट होकर रेल मजदूर यूनियन विजई बनाएं उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर जोन के विभिन्न मुख्यालय से आए सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे जिसमें श्री मोहम्मद जमाल वही के सोनी राजकुमार सोनकर जगदीश बंजारे दिनेश परीदा अनिरुद्ध टेंपलेकर मुकेश रेवाल मुकेश पंजियार पीके वाहन ने आर रमेश यतेंद्र देवांगन अरुण कुमार एक सावरकर उल्लास चौहान सुनील शर्मा सुनील शर्मा दुर्गेश कौशिक हरि सांवल एचडी बाइक मनहरण गॉड विशाल वसंत बेहरा आदि आदि भारी संख्या में उपस्थित थे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *