’’ सिरगिट्टी पुलिस की अवैध कबाड पर की गयी कार्यवाही।
’’ आरोपी अवैध कबाड के साथ पकडा गया।
’’ आरोपी चोरी का सामान बेचने के लिये कबाड सामान वाहन मे रखा हुआ था।
’’ लोहे का कबाड सामान कुल वजनी 15 क्विंटल किया गया बरामद।
’’ लोहे के कबाड सामान जुमला कीमती 535000 रू. की जप्ती।
’’ वाहन माजदा व पिकप कीमती 1000000 रू. किया गया जप्त।
’’ नाम आरोपी – आरिफ रहमान मलिक पिता अजीजुर रहमान मलिक उम्र 33 वर्ष निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘आपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध कबाड पर अंकुश लगाने के निर्देश पर  मुखबीर सूचना पर आरिफ रहमान मलिक पिता अजीजुर रहमान मलिक उम्र 33 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर को तिफरा इण्डस्ट्रियल एरिया रेल्वे पटरी के पास से पिकप वाहन क्रमांक सीजी10 बीई 5033 तथा वाहन छोटा हाथी क्रमांक सीजी10सी 5580 मे रखे टीन का कबाड व अन्य सामान कुल 15 क्विंटल रखा हुआ था।

संदेही पास रखे कबाड सामान के संबंध मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर लोहे के कबाड सामान 15 क्विंटल कीमती 535000 रूपये तथा 02 वाहन कीमती 1000000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबध्द पाये जाने से आरोपी के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *