कल 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता और भाजपा के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है, जिसे हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। भाजपा के जनघोषणा पत्र “मोदी की गारंटी” में हमारा वादा था कि सुशासन दिवस के दिन प्रदेश के करीब 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया जाएगा। मुझे यह बताते हुए गौरव हो रहा है कि कल सुशासन दिवस में प्रदेश के करीब 12 लाख किसानों के एकाउंट में 2 साल का बकाया बोनस दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सौभाग्य है कि डबल इंजन की सरकार है और अब यहां के विकास के लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी भरपूर सहयोग केंद्र से मिलेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि हम मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ाई लड़ेंगे।

शपथ ग्रहण के पश्चात मैंने और उपमुख्यमंत्री Arun Sao जी एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने नई दिल्ली में सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। सभी ने सशक्त, समृद्ध, खुशहाल और भयमुक्त छत्तीसगढ़ बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *