दिव्य दरबार में थाना प्रभारी कमल महतो ने लिया गुरूदेव पंडित अजय उपाध्याय महाराज का आशीर्वाद

पाण्डरवा पहाड़ी हनुमान धाम में देशभर से उमड़ रही श्रद्धालुओं की आस्था

शक्ति जिला पाण्डरवा स्थित पहाड़ी हनुमान जी धाम में आयोजित दिव्य दरबार में माँ संतोषी एवं बजरंगबली के सिद्ध साधक, पर्चा वाले गुरूदेव पंडित अजय उपाध्याय महाराज के श्रीचरणों में डभरा थाना प्रभारी कमल महतो जी ने उपस्थित होकर विधिवत हाजिरी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुरूदेव ने उन्हें मंगलकामनाएं देते हुए धर्म, सेवा और कर्तव्य पथ पर अडिग रहने का आशीष प्रदान किया।

दिव्य दरबार में गुरूदेव पंडित अजय उपाध्याय महाराज की अलौकिक साधना और आध्यात्मिक शक्ति के प्रति लोगों की गहरी आस्था देखने को मिली। भारत के अनेक राज्यों से श्रद्धालु अपने जीवन की विभिन्न समस्याओं—स्वास्थ्य, पारिवारिक, आर्थिक और मानसिक कष्टों के समाधान की आशा लेकर लगातार गुरूदेव के दर्शन हेतु पाण्डरवा पहाड़ी हनुमान धाम पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं का कहना है कि गुरूदेव के पर्चे और मार्गदर्शन से उन्हें सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और समाधान की अनुभूति होती है। दिव्य दरबार में भक्ति, श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत संगम दिखाई देता है, जिससे यह धाम क्षेत्र सहित देशभर में आध्यात्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *