
द जैन इन्टरनॅशनल स्कूल के छात्रों ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बिलासपुर प्रवास पर राष्ट्रपति के द्वारा विशेष आमंत्रण पर द जैन इन्टरनॅशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उनसे सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती अनिता अग्रवाल व प्राचार्य श्री संजय श्रीवास्तव उपस्थित थे। राष्ट्रपति मुर्मु ने इस अवसर पर छात्रों एवं विद्यालय को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए प्रशंसा की और उन सभी को चॉकलेट भी प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे शीघ्र ही उन्हें राष्ट्रपति भवन दिल्ली आमंत्रित करेंगी। उन्होंने उनसे कुछ सवाल भी किया। विद्यार्थियों ने हस्तनिर्मित शुभकामना पत्र भी भेंट किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य उपयोगी होना ही नहीं वरन् श्रेष्ठ बनना भी है जो योग ध्यान आदि से सरल हो जाता है। उनके भेंट के दौरान विद्यार्थियों ने अत्यन्त उत्साह एवं गरिमा के साथ उनके सानिध्य का लाभ उठाया।

यह अवसर द जैन इन्टरनेशनल स्कूल के लिए अत्यन्त गर्व एवं सौभाग्य का विषय है क्योंकि यह गौरव केवल इसी विद्यालय को प्राप्त हुआ है। पूर्व में भी पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम से भेंट का यह सुअवसर विद्यालय को प्राप्त हो चुका है यह अवसर सभी के लिए अविस्मरणीय है।