धन गुरु नानक दरबार 5 दिनो से प्रभात फेरी द्वारा निकाली जा रही है समापन गुरु नानक जयंती पर होगा

प्रतिवर्षानुसार अनुसार इस वर्ष भी धन धन श्री गुरु नानक देव जी के555 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग धन गुरु नानक दरबार सिंधी कॉलोनी द्वारा प्रभात फेरी 5दिनो से निकाली जा रही है दरबार के प्रमुख भाई साहब मूलचंद नारवानी ने बताया कि 9 नवम्बर से प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे दरबार साहिब सिंधी कॉलोनी से नगर के अनेक क्षेत्र से प्रभात फेरी का निकाली जा रही है जो पूरे सप्ताह 15 नवंबर तक निकाली जाएगी जो श्री गुरु नानक देव जी के 555 जयंती के शुभ अवसर पर समापन होगा दरबार के सेवादारी डा.हेमंत कलवानी ने जानकारी देते बताया आज प्रभात फेरी दरबार साहिब से आरंभ होकर सिंधी कॉलोनी, जरहाभाठा,राजीव गांधी चौक , रोहिणी विहार, प्रियदर्शीनी नगर, से विनोबा नगर होकर गायत्री मंदिर में समाप्त हुई, गुरु नानक जयंती के दिन प्रभात फेरी दरबार साहिब से आरंभ होकर सिंधी कॉलोनी से बृहस्पति बाजार, देवकीनंदन स्कूल, राम सेतु पुराना पुल से सरकंडा होकर , महामाया चौंक से होते हुए नेहरू चौक से मंदिर चौक होकर दरबार साहिब में समाप्त होगी पूरे दिन अलग अलग कार्यक्रम होंगे रात को गुरु का जन्मोत्सव हषोल्लास से मनाया जाएगा,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू लालचंदानी, डा. हेमंत कलवानी,पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी , राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी, गंगाराम सुखीजा,नरेश मेहरचंदानी, भोजराज नरवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी, जगदीश जज्ञासी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्जपाल, कंचन रोहरा, पलक माखीजा, ज्योति हिंदूजा,राखी ईदनानी, वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, अमृता लालचंदानी,गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी, रमेश भागवानी पिंकी नागवानी ,डा.हुदलदास सोमनानी, मुरली कुकरेजा, अविनाश हिंदूजा साहिल,यश मतलानी,हारविल, बादल, सुमित,रोशन, राहुल रोहरा एवं अनेक सेवा धारी सक्रिय है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *