
06 किलो 60ग्राम गांजा एवं एक मोटर साइकल, एक मोबाइल हैंडसेट कुल कीमती 88,270 रुपये जप्त
नाम आरोपी
1 हरिओम साहू पिता मोतीलाल साहू उम्र 34 साल निवासी जिला थाना पेंड्रा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जीपीएम पुलिस नशे के कारोबारियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में थाना पेंड्रा में कुल 06 किलो 60 ग्राम अवैध मादक द्रव्य की तस्करी करते हुए आरोपी को पकड़ा गया है। थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल क्रमांक CG 10 AU 0963 जिल्दा से कुदरी की ओर गांजा रखकर जा रहा है
।

थाना प्रभारी पेंड्रा एवं साइबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। थाना पेंड्रा एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा झाबर रेलवे पुल के पास नाकाबंदी कर आ रहे मोटर साइकिल क्रमांक CG 10 AU 0963 को नाकाबंदी कर चेक किया गया जो कि आरोपी के कब्जे से 6.60 किलोग्राम गांजा मिला । नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए विधिवत कार्यवाही कर उक्त मोटर साइकिल एवं गांजा तथा 01 नग मोबाइल, कुल कीमती 88,270 रुपये को जप्त कर आरोपी को धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।