बिलासपुर संसदीय क्षेत्र निर्वाचन के लिए नामांकन के तीसरे दिन आज 6 उम्मीदवारों ने कलेक्टर एवं रिटर्निंग अफसर श्री अवनीश शरण के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही 9 लोगों ने जमानत राशि जमा करके आज नाम निर्देशन पत्र लिया।

आज नामांकन जमा करने वालों में  तोखनराम साहू भारतीय जनता पार्टी, देवेन्द्र सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस, चन्द्र प्रदीप बाजपेयी इंडियन नेशनल कांग्रेस, लक्ष्मण पाठक एकम सनातन भारत दल, अश्वनी कुमार रजक बहुजन समाज पार्टी एवं याशुतोष कुमार लहरे ने अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से नामांकन पत्र का एक-एक सेट जमा किया।

रामनवमी अवकाश के कारण कल 17 अप्रैल को कार्यालय बंद रहेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए अब केवल दो दिन 18 एवं 19 अप्रैल ही शेष रह गए है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमानत राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में  विकास खाण्डेकर, भागवत पात्रे, अशवंत साहू, भुनेश्वर मार्काे, शेखर बंजारे, केशव प्रसाद लोधी, नवीन कुमार साहू, दिलीप अग्रवाल एवं बसंत बंसल शामिल हैं। इस प्रकार अब तक बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 29 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *