खिलाड़ियों को खेल के दौरान खेल के साथ साथ शुद्ध एवं शीतल जल की आवश्यकता पडती रहती है परन्तु नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट फुटबाल मैदान मे यह सुविधा वर्षो से उपलब्ध नहीं थी जिस पर नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट कार्यकारिणी के द्वारा पूर्ण करने के सार्थक प्रयास किये गये और उसमे सफलता प्राप्त हुई जब सेक्रो के द्वारा खिलाड़ियों के लिये इस आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने मे अपनी रजामंदी प्रदान की गयी और इस बहुप्रतिक्षित मांग आज शाम पूरी हो गयी जब आज शाम सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय के द्वारा यह सुविधा फीता काटकर खिलाड़ियों को समर्पित की गयी

आज के लोकार्पण कार्यक्रम मे मण्डल सेक्रो सचिव श्रीमती मीरा यादव, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री स्नेहाशीष घोष सेक्रो के अन्य सदस्यो के अलावा नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट की पूरी कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, सचिव सी नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष बी अनिल कुमार, सहसचिव संजय तिवारी, मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह परिहार, टूर्नामेंट सचिव दीपक सुब्बा, टुर्नामेंट सह सचिव दीपक राजा गुरुंग, सह कोषाध्यक्ष श्रीकांत पाढ़ी, आउटडोर इंचार्ज टी सनमुख राव, इनडोर इंचार्ज डी मुरली धर, पुस्तकालय इंचार्ज श्रीराम यादव उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *