
नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट बिलासपुर मैंमे स्थित टेबल टेनिस हॉल नई साज सज्जा के साथ आज खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया गया आज का कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीमती वनिता जैन अध्यक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन ( मुख्यालय) के द्वारा उद्घाटन पट से पर्दा हटाकर किया गया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती श्रद्धा पांडे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन (मण्डल )के
द्वारा की गई इस अवसर पर इस अवसर पर महिला कल्याणकारी संगठन की पदाधिकारीगण उपस्थित थे

साथ ही सहायक कार्मिक अधिकारी श्री स्नेहाशिष घोष भी उपस्थित थे आज के उद्घाटन समारोह में फीता काटकर बोर्ड का विधिवत उद्घाटन किया गया इसके उपरांत एक प्रदर्शन मैच भी श्रीमती जैन एवं श्रीमती पांडे के मध्य खेला गया साथ ही उपस्थित जूनियर खिलाड़ियों से अतिथियों का परिचय भी कराया गया इसके बाद जूनियर खिलाड़ियों ने अतिथियों के सामने मैच खेलकर औपचारिक खेल को आरंभ किया

आज के समारोह मे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के उपाध्यक्षअमरनाथ सिंह सचिव सी नवीन कुमार सह सचिव कोषाध्यक्ष बी अनिल कुमार इंडो र इंचार्ज डी मुरली राव मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह परिहार प्रतियोगिता प्रभारी दीपक राजा गुरुंग दीपक सुब्बा सहायक वित्त सचिव श्रीकांत पाढ़ी. सम्मुख राव एवं श्रीराम यादव उपस्थित थे इसके अलावा मुन मजूमदार एस बधोपाध्याय रविकांत. रघुराम आदि उपस्थित थे
