
वार्ड क्रमांक 43 में मिट्टी चोरी का मामला सामने आया है देवरी खुर्द वार्ड नंबर 43 बुटापारा पार्षद परदेसी राज के द्वारा निजी जमीन पर जो खसरा नंबर 35/9 में से हैं जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से लगभग 16 ट्रैक्टर मिट्टी निजी से खोदकर दूसरे जगह बेच रहा था जानकारी मिलने पर जमीन मालिक बिज्जू राव और उनकी पत्नी ने रोकने की कोशिश की। और थाने में सूचना देखकर दो ट्रैक्टर एक जेसीबी को जप्ती बनवाकर थाने में खड़ी है आगे की कार्रवाई के लिए थाना तोरवा और खनिज विभाग को सोपा गया हैं ।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार इसी तरह से अवैध खनन कर मिट्टी की चोरी हो रही है तो वही निजी जमीन पर मौजूद सामग्रियों को भी इसी तरह से चुरा लिया जा रहा है जिससे आसपास के क्षेत्र में इसे लेकर भारी आक्रोश है अब जब वार्ड पार्षद के द्वारा ही इस तरह का काम किया जाएगा

तो फिर आम लोगों की तो हौसला बढ़ेगा ही जब जनप्रतिनिधि ही इस काम में लिप्त रहेंगे तो फिर आगे तो भगवान ही मालिक है हालांकि अब थाने में शिकायत होने के बाद उम्मीद है कि इस दिशा में कड़ी कार्रवाई होगी और जमीन मालिक के द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर पुलिस चोरी के मामले को समझाएगी।
