पुलिस महानिदेशक के आदेश पालन में एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम जीआरपी बिलासपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेट फ़ार्म नंबर 6 कटनी छोर तरफ़ कुछ व्यक्ति ट्रेन के इंतज़ार में बैठा था जो चेकिंग के दौरान पूछने से जवाब सही नहीं मिला फिर उनकी बैग की तलाशी लिया गया जिसमे 9किलोग्राम गाँजा होना बताया जिसकी कुल क़ीमत 180000/- एक लाख अस्सी हज़ार के आसपास है

पकड़े गये व्यक्ति के नाम इस प्रकार है
(१)अकड़ा प्रसाद पिता राम प्रसाद उम्र २० वर्ष पता जबलपुर मध्यप्रदेश
(२)पारस बघेल पिता जगमोहन बघेल उम्र २५ वर्ष पता जबलपुर मध्यप्रदेश
(३) विक्की बेरहा पिता संतोष बेरहा उम्र (२० )वर्ष ज़िला रांझी जबलपुर मध्यप्रदेश
(४) असलम अली पिता निसार अहमद उम्र २३ वर्ष पता कटनी थानाबाकल मध्यप्रदेश

उक्त आरोपी संभलपुर से जबलपुर किसी गोलू सोनकर जो जबलपुर का रहने वाला है के पास पहुँचाने की बात बताया है सभी आरोपी को पकड़कर जी.आर.पी.थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया जहां धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *