//न्यायधानी स्टेट कराते चैंपियनशिप 2025

डी.पी. विप्र कॉलेज में //

बिलासपुर=…..
न्यायधानी स्टेट कराते चैंपियनशिप 2025 जो कि 27 व 28 दिसंबर को डी.पी. विप्र महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित होना है । प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण डी.पी. विप्रा महाविद्यालय के प्राचार्या श्रीमती अंजू शुक्ला के मार्गदर्शन पर श्री एम एस तांबोली सर डॉ अजय यादव सर डॉ निधीश चौबे सर डॉ श्री राम सर डॉ आशीष शर्मा श्रीमती सृष्टि कांस्नर मैडम राज वर्मा जी अरुण नथनी जी संजुक्ता दास जी के कर कमलों द्वारा किया गया। कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री सुशील चंद्रा जी व महासचिव श्री अविनाश सेठी जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर के अनेक जिलो से खिलाड़ी हिस्सा लेने न्यायधानी बिलासपुर के पधार रहे है। जिसकी तैयारी में पूरे जिले के अधिकारी पदाधिकारी सदस्य पूरे तन मन से अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। इस प्रतियोगिता की जानकारी कराते एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर के महासचिव प्रतीक सोनी जी ने दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *