पंजाबी समाज बिलासपुर ने धार्मिक फिल्म बीबी रजनी देखी: पंजाबी युवा समिति

पंजाबी युवा समिति बिलासपुर ने धार्मिक फिल्म बीबी रजनी शो का आयोजन किया यह फिल्म समाज के लोगो को मेग्नेटो माल स्थित पी वी आर हाल दिखाया । फिल्म देखने पंजाबी समाज के बिलासपुर के अलावा तखतपुर पाली जयराम नगर सरगांव से भी समाज के लोगो ने फिल्म का आनंद लिया।

फिल्म मे तीन लक्की ड्रा के साथ एक विशेष आकर्षण पुरस्कार जो अपने परिवार तीन पीढी दादा/दादी बेटा/बहू एवम अपने पोते पोती अथवा नाती / नातिन के साथ फिल्म देखने आए थे तीन पिढी एक साथ आने वाले मे नरेंदर सिंह सलूजा शम्मी टूटेजा एवम तखतपुर के उपेंद्र सिंह खुराना सम्मानित हुए ।

फिल्म प्रदर्शन मे पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह छाबडा सचिव हरदीप सिंह सलूजा कोषाध्यक्ष अनिल सिंह सलूजा के साथ अमरजीत सिंह दुआ अमरजीत सिंह टूटेजा गुरदीप सिंह अजमानी कुलवंत सिंह सलूजा डा चरनजीत सिंह गंभीर भूपेन्दर सिंह गांधी जसपाल सिंह छाबडा बलविंदर सिंह सलूजा इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी सभी सक्रिय रूप से लगे हुए थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *