वाट्स एप के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी प्रोफेसर सकरी पुलिस के गिरफ्त में।अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने में मिली सकरी पुलिस को सफलता।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं वाट्स एप चैटिंग स्क्रीनशॉट प्रिंट को जप्त किया गया प्रार्थीया/पीडिता इस आशय का लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया कि प्रार्थीया नेचर सिटी सकरी स्थित यह सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में नियमित छात्रा है। इसी कॉलेज में आरोपी रवि कुमार गढ़ेवाल प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है, जो मेंटल सॉईकोलॉजी तथा नर्सिंग विषय पढाते है। घटना दिनांक 20.02.2024 को प्रोफेसर रवि कुमार गढेवाल अपने वाट्सएप से प्रार्थीया के वाट्सएप चैटिंग (मैसेज) कर परीक्षा में पास होने के लिये एक विषय का 25,000/- रूपये लगना, पैसे को आरोपी के द्वारा पे करना, जिसके एवज में साथ में सोने (हमबिस्तर) होने बाबत् अश्लील मैसेज भेजा गया है। प्रार्थीया की सहेली भी इसी कॉलेज की पूर्व छात्रा है।

आरोपी रवि कुमार गढ़ेवाल के द्वारा प्रार्थीया की सहेली के मोबाईल नंबर पर भी इसी प्रकार का अश्लील मैसेज किया गया है। प्रार्थीया की लिखित शिकायत पर धारा सदर का अपराध पंजीबध्द किया गया एवं अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को दिया, सकरी पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं वाट्स एप चैटिंग स्क्रीनशॉट प्रिंट को मुताबिक जप्ती पत्रक किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *