
पानी जिंदगी की महत्वपूर्ण जरूर में से एक है लेकिन अगर यह किसी कारणवश ना आए तो लोगों के दिनचर्या में इसका खासा प्रभाव पड़ता है यही वजह है कि जहां एक और अमृत मिशन पाइपलाइन टेस्टिंग के लिए पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है तो वही टिकरापारा क्षेत्र में दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की वजह से एक पाइपलाइन फूट गई जिसकी वजह से हजारों लीटर पानी यूं ही सड़क पर व्यर्थ बह गया दरअसल टिकरापारा गुजराती समाज के पास दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के द्वारा अपनी तार बिछाने गड्ढा खनन का काम किया जा रहा था इसी दौरान मशीन पानी के पाइपलाइन को फोड़ती हुई आगे निकल गई जिसकी वजह से पाइप फूट गया और घरों में सप्लाई होने वाला पानी सड़कों पर बहने लगा

इसकी शिकायत तत्काल नगर निगम से की गई लेकिन अपने ढुलमुल रवैया की वजह से नगर निगम इसे बनाने घंटो बाद पहुंचा। जिसकी वजह से इस क्षेत्र के रहवासी कई घंटे तक बिना पानी के रहने मजबूर होते रहे आखिरकार शाम के वक्त नगर निगम के जल विभाग के कर्मचारी यहां पहुंचे और उन्होंने पाइपलाइन मरम्मत का काम प्रारंभ किया जिसके बाद सड़कों पर व्यर्थ बह रहा पानी रुका और लोगों के घर में पानी की सप्लाई शुरू हो सकी लेकिन अब नगर निगम को भी सूचना चाहिए कि जी वजह से या पाइपलाइन टूटी है उसे हार जाना लिया जाए ताकि इस तरह की पाइपलाइन फोड़ने से पहले कंपनियां सावधानी पूर्वक कम कर सके
