पीएम जन मन योजना के अंतर्गत जनजाति उत्थान के लिए जागरूकता रैली गोद ग्राम नेवसा

अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा पी एम जनमन योजना के द्वारा जनजति उत्थान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन गोद ग्राम नेवासा और पटैता, करखा , बैगा मोहल्ला,आस पास के गांव बैगा बस्ती में घर घर जाकर जनजातियों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वार चलाये जा रहे अभियान जैसे स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य आवास, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, डिजिटल पेमेंट पोषण आहार, वास्तदान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 120 छात्रों ने गांवों के लोगों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान में भाग लिया इस कार्यक्रम को महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ.संजय सिंह ने गोद ग्राम नेवसा के लिए हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । इस अवसर पर उन्होने पी एम जन मन योजना जागरूकता रैली के लिए एन एस एस के स्वयं सेवको को अपनी शुभकामना दी, और कहा कि एनएसएस इकाई की हमारी टीम लगातार निरंतर अच्छा कार्य कर रही है और शासन के विभिन्न योजनाओं को जागरूकता रैली के माध्यम से गांव गांव जाकर घर घर में पहुंचाने का कार्य कर रही है ।

इसी कड़ी में भारत सरकार द्वारा जनजातीय समाज के उत्थान के लिए पीएम जन मन योजना के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) ने अपने गोद ग्राम में घर-घर पहुंचाने का कार्य आरंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य जनजातीय समुदायों के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार में सुधार लाना तथा समाज में उनकी सहभागिता को सशक्त बनाना है।

राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के स्वयंसेवकों की एक टीम ने ग्रामवासियों के बीच जाकर योजना की जानकारी दी और लाभार्थियों की सहायता हेतु घर-घर सर्वेक्षण किया। इस दौरान जनजातीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें, उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों का समाधान कैसे करें, इन विषयों पर जागरूक किया गया।
जिलाधीश महोदय,जिला प्रशासन को इसकी जानकारी के माध्यम से कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जनजातीय लोगों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाना है, बल्कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करना भी है। सरपंच अजीत सिंह मरावी ने बताया कि इस पहल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनजातीय लोग सीधे तौर पर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उपसरपंच गेंदराम यादव, प्रधान पाठक साहू सर, वरिष्ठ नागरिक केशव यादव इस अवसर उपस्थित रहे
डॉ संजय दुबे ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत को समर्पित है और उम्मीद की जा रही है कि इससे जनजातीय समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सराहनीय प्रयास की सभी स्तरों पर सराहना होनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के शुक्ला और रोहित लहरे ने किया इस अभियान में रीमा बिस्वास और रामेश्वर पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, साथ ही हमारे स्वयंसेवक नारायण रात्रे, सत्येंद्र वाडेकर, कोमल चंद्राकर,जिया, लोकेश, चंचल, हिमांशु राठौर, गुरमीत सिंह, यमन , शिवांश, आदित्य काटले, पुष्पराज, निशा श्रीवास, रोशनी कुमारी, भुवनेश्वरी साहू, दीपिका, खुशी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे । प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने एक दिवसीय शिविर की सफलता के लिए बधाई प्रेषित की है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *