
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है।वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में व्यस्तता बढ़ती जा रही है।इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के द्वारा इन दोनों विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन फॉर्म मंगाए जा रहे हैं इन आवेदन फॉर्म में वह किस विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं इसकी जानकारी मांगी जा रही है। हर विधानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर रहे हैं ऐसे में बिलासपुर जिले के पुरानी कांग्रेस नेता भी टिकट की दौड़ में शामिल हो गए हैं इन्हीं में से एक नाम है नरेंद्र बोलर था नरेंद्र बोलर 35 साल से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा के लोग काम करते हुए कांग्रेस का झंडा बिलासपुर में बुलंद किया अपने कार्यकाल में वे जिला शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री उपाध्यक्ष के पद के अलावा सन 2014 से 2020 तक दो बार शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं इसके अलावा भी छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस विपक्ष में थे तब सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोलने के लिए भी जाने जाते हैं यही नहीं नरेंद्र के कार्यकाल में ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेसमें सरकार बनी और नगर निगम बिलासपुर में भी कांग्रेस में सत्ता हासिल की है इसके अलावा मौजूदा समय में अल्फा बेसिन प्राधिकरण के सदस्य भी हैं यही नहीं कांग्रेस के संघर्ष काल में नरेंद्र बोलर ने कांग्रेस की आवाज को भी मुखर के साथ रखा है।

वही बिलासपुर विधानसभा से जब उन्होंने दावेदारी की तो उनका मानना है कि मौजूदा समय में जिस तरह से कांग्रेस के शासनकाल आने के बाद मौजूदा विधायक शैलेश पांडे ने शहर में विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाया है अगर कांग्रेस पार्टी इस पर उन्हें मौका देती है तो उनके इस काम को और भी तेजी से आगे बढ़ाएंगे और शहर के विकास को लेकर हर संभव प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा।क्योंकि पिछले बीस वर्षो में भाजपा ने बिलासपुर को केवल गड्ढा पुर के रूप में तब्दील कर दिया था।