प्रदेश अध्यक्ष ,लोकसभा सांसद दीपक बैज ने आज कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) की सँयुक्त बैठक ली ,बैठक में तखतपुर, सँकरी, बिल्हा ,तिफरा, बिलासपुर, बेलतरा, रतनपुर,कोटा,बेलगहना से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ,कांग्रेस भवन में बैज का आत्मीय स्वागत किया गया
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि दीपक बैज सबसे कम उम्र के प्रदेश अध्यक्ष है ,पार्टी को उनसे बहुत अपेक्षाएं है।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि विधान सभा का परिणाम अविश्वसनीय है ,क्योकि कोई भी स्तर पर कांग्रेस की हार के संकेत नही थे , विधायक अटल श्रीवास्तव,विधायक दिलीप लहरिया ने भी सम्बोधित किया।


प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मे जितनी भी एजेंसीज, अखबार और आम जनता के बीच चर्चा रही कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीत रही है ,पर परिणाम प्रतिकूल रहा, राजनीति सम्भावनाओ का नाम है कब क्या हो जाये नही कहा जा सकता ,जो लोग घमण्ड में है उन्हें समझ लेना चाहिए कि उन्हें भी एक दिन जनता उतारेगी, भूपेश सरकार में जनहित के 73 बड़े काम किये,बस्तर से लेकर सरगुजा तक हर वर्ग,समुदाय, जाति ,धर्म के लिए काम किया गया,स्वास्थ्य,शिक्षा, जैसे मूलभूत आवश्यकतओं को एक गरीब जनता तक पहुंचाया, गरीब का बच्चा भी अच्छी शिक्षा का अधिकारी है इसलिए पूरे प्रदेश में 726 आत्मानन्द स्कूल खोले गए, अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज खोले गए ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में भूपेश सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किये ,5 लाख से 20 लाख तक निशुल्क इलाज किया गया ,किसानों की ऋण माफी,समर्थन मूल्य में धान खरीदी ,अन्य फसलो का भी समर्थन मूल्य ,वनोपज को भी समर्थन मूल्य में खरीदा गया , ।जैसे अनेक जनहितकारी योजनाए लागू किये गए ।


भाजपा के समय प्रति दिन एक किसान आत्महत्या करता था ,पर भूपेश सरकार में एक भी किसान ने आत्महत्या नही की , यह भूपेश सरकार के किसान हितैषी होने के कारण सम्भव हुआ ,आज किसान अपने धान बेचने के लिए इंतिजार कर रहा ,जबकि भूपेश सरकार ने टोकन सिस्टम की व्यवस्था की थी और किसान बिना परेशानी के अपना धान बेच सकता था,। अध्यक्ष जी ने कहा चिड़िया चुग गई खेत को भूल कर आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार हो जाए है और राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है


, पूरे 11 लोकसभा सीट जितना हमारा लक्ष्य होना चाहिए, केंद्र की सरकार चन्द उद्योग पतियो को देश की संपत्ति बेच रही है ,जबकि देश के ऊपर कर्ज़ का बोझ लगातार बढ़ रहा है , प्रधानमंत्री जी ने 2014 में देश के सामने बड़े बड़े वादे किए, अच्छे दिन आएंगे, 15-15 लाख, 35 रुपये में पेट्रोल, महंगाई कम करेंगे, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देंगे पर सरकार अपने एक भी वादे पूरे नही किया। उन्होंने कहा भाजपा केवल भावनात्मक राजनीति करती है ,और जनता को बरगला रही है ।
उन्होंने कहा कि ” भगवान राम ” सब के है , और सभी सनातनी भगवान को अपना आराध्य मानते है पर भाजपा भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा में भी राजनीतिक लाभ तलाश रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में चीनी सैनिक भारत के अंदर 40 किलो मीटर तक घुस गए है ,प्रधानमंत्री आईएसआई को जांच के लिए पठानकोट बुलाते है ,पर देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि विश्व मे मोदी का डंका बज रहा है ,जबकि यथार्थ कुछ और है,


उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार इस बार भी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा कर रही है अभी तक केबिनेट में समर्थन मूल्य 3100 रुपये, 500 गैस में सब्सिडी, महतारी वन्दना योजना पर कोई चर्चा नही हुई , भाजपा प्रत्याशी किसानों का दो लाख तक कर्जमाफी की घोषणा कर रहे थे अब मुहँ छिपाते घुमरहे है, आज छत्तीसगढ़ का किसान ,मजदूर,महिला, गरीब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है,
लोकसभा चुनाव में हमारे पास मुद्दों की कमी नही है हमे ईमानदारी से निष्ठा के साथ काम करना है । छत्तीसगढ़ की साय सरकार सोचने-समझने की स्थिति में नही यह सरकार रिमोट द्वारा दिल्ली से संचालित है और केंद्र सरकार जैसा चाहेगी वैसा छत्तीसगढ़ सरकार को चलाएगी इससे छत्तीसगढ़ की जनता का भला नही होना है ,कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता हक की लड़ाई लड़ेगा,।
हमारे नेता राहुल गांधी मणिपुर से मुम्बई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे है ,यात्रा छत्तीसगढ़ में पांच दिन तक रायगढ़ से सरगुजा तक चलेगी ,जिसमे सात ज़िलों से गुजरेगी ,यात्रा के लिए संयोजक और प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है यात्रा में प्रत्येक कार्यकर्ता को शामिल होने की जरूरत है , पांच स्थानों पर सभाएं होंगी, माननीय राहुल जी लोगो से भी मिलेंगे और चर्चाये भी करेंगे ,इसलिए हम सभी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो ।
साथ ही उन्होंने कहा डोनेट फोर देश के लिए अपना योगदान जरूर करे ।अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा बोलती है कि कांग्रेस को खत्म कर देंगे ,उन्हें नही मालूम कि भाजपा की 10 पीढ़ी भी कांग्रेस को समाप्त नही कर सकती ,कांग्रेस एक विचारधारा है , जो आज़ादी की लड़ाई के साथ भारत की आत्मा में बसती है।


उन्होंने कहा मैं कांग्रेस का सिपाही हु और कार्यकर्ताओं से कदम से कदम मिलाकर चलना चाहता हु।कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया,पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, रश्मि सिंह, सियाराम कौशिक ,इंग्रिड मैकलाउड, अर्जुन तिवारी,चन्द्र प्रकाश बजेई,प्रमोद नायक,राजेश पांडेय, नरेंद्र बोलर,शेख नजीरुद्दीन,राकेश शर्मा , अभय नारायण राय, सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *